News Bulletin : Kartarpur Corridor, Mohan Bhagwat, PM Modi, India Vs Australia . Vice President M Venkaiah Naidu and Punjab CM Amrinder Singh will lay the foundation stone for the construction of Dera Baba Nanak-Kartarpur Sahib road corridor up to international border with Pakistan in Mann village in Gurdaspur on November 26.....RSS Chief Mohan Bhagwat upped the ante on the Ram Mandir issue and urged the Supreme Court to give the decision at the earliest. Addressing the Hunkar Sabha in Nagpur Bhagwat said, 'Justice delayed is justice denied'.....The Prime Minister's Office has refused to share details on the quantum of black money brought back from abroad, citing a provision of the RTI Act that bars disclosure of information that may impede investigation and prosecution of offenders.....Virat Kohli was once again the difference maker for the Indian cricket team as the skipper slammed a brilliant half century to guide India to a six-wicket win over Australia in the third T20 International in Sydney on Sunday....The world is waiting for 2.0 as it marks the reunion of superstar Rajinikanth and filmmaker Shankar, two of the biggest forces to reckon with in Indian cinema. Mounted on a lavish budget of nearly Rs 600 crore, filmmaker Shankar expected to collect Rs 20 cr in Telugu states, say trade pundits.
#KartarpurCorridor #RamMandir #IndiaVsAustralia
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बन रहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव आज रखी जानी है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखेंगे, इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उनके साथ रहेंगे.....अगले साले होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राम मंदिर का मामला गरमा गया है.आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इसी वजह से राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं......2014 के लोकसभा चुनाव का एक बड़ा मुद्दा काला धन था, जिसका जिक्र तकरीबन हर चुनावी रैली में किया गया था लेकिन मौजूदा बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में काले धन से जुड़ी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है.....टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.....सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 इसी साल 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे और रजनीकांत फिल्म के पहले पार्ट की ही तरह रोबोट चिट्टी का किरदार निभा रहे हैं.